Delhi Air Pollution: Delhi में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, AQI 500 के करीब | वनइंडिया हिंदी

2020-11-09 1

The capital of the country is facing many challenges these days. On one hand the havoc of Corona has increased. On the other hand, people are suffering due to pollution and stifling haze. Pollution levels in Delhi remain in the critical category. It has become difficult for people to breathe in open air. Pollution levels have reached close to 500 in many areas of Delhi. Which has posed a serious challenge to the people of Delhi.

देश की राजधानी इन दिनों कई चुनौतियों का सामना कर रही है. एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ गया है. तो दूसरी तरफ प्रदूषण और दमघोंटू धुंध से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. लोगों के लिए खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 500 के करीब पहुंच गया है. जिसने दिल्ली वालों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है.

#DelhiAirPollution #DelhiAirQualityIndex #DelhiCoronaCase

Videos similaires